यूपी – गाजियाबाद। विजय नगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा छठी की छात्रा माही भारद्वाज ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल, जनपद और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। माही ने विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश में आयोजित 63वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
माही भारद्वाज ने 10 से 12 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में 5.16 सेकंड के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत समय के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल परिसर में हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया गया। विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने माही की सफलता पर गर्व व्यक्त किया और तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया।
स्कूल के डायरेक्टर डॉ. करुण गौड़ और प्रधानाचार्या अंजू गौड़ ने माही भारद्वाज को इस ऐतिहासिक सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि माही ने न केवल अपने स्कूल बल्कि गाजियाबाद और पूरे उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। यह उपलब्धि विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है और यह दर्शाती है कि लगन, परिश्रम और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
डायरेक्टर और प्रधानाचार्या ने कहा कि माही की सफलता से स्कूल ही नहीं, बल्कि प्रदेश के अन्य बच्चे भी खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे। विद्यालय प्रबंधन ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग और प्रोत्साहन दिया जाएगा।
माही भारद्वाज की इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी का माहौल है और सभी ने उनके निरंतर सफल भविष्य की कामना की।




