यूपी – गाजियाबाद, भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘वीर बाल दिवस’ (बाल शहीदी दिवस) के अवसर पर लोनी क्षेत्र के इंद्रपुरी स्थित सचखंड नानकधाम दास धर्म गुरुद्वारा परिसर में भव्य कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत साहिबज़ादों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। अपने संबोधन में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के साहिबज़ादों का बलिदान विश्व इतिहास की सबसे महान घटनाओं में से एक है। अल्प आयु में धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देना अद्वितीय साहस और देशभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि साहिबज़ादों का त्याग आज भी समाज और विशेषकर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है तथा राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूत करता है।

संगोष्ठी के उपरांत मंत्री ने गुरुद्वारा दरबार साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन किए और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। इसके बाद उन्होंने गुरुद्वारा परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जैसे साहिबज़ादों ने मानवता और धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया, वैसे ही प्रत्येक नागरिक को प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा के लिए सजग रहना चाहिए।
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘वीर बाल दिवस’ के माध्यम से देश को अपने गौरवशाली इतिहास और बलिदानी परंपरा को जानने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे महापुरुषों के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी चैनपाल सिंह, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में साहिबज़ादों को नमन किया। कार्यक्रम के समापन के बाद मंत्री अपने आवास संजय नगर, गाज़ियाबाद के लिए रवाना हुए।




