Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में विहिप-बजरंग दल का पुतला दहन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल नंदग्राम प्रखंड द्वारा बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रही हिंसा और हिंदू श्रमिक दीपू चंद्र दास की बर्बर हत्या के विरोध में बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री साहिल वालिया ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदू समाज पर जिहादी हिंसा में लगातार वृद्धि हुई है। मंदिरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, महिलाओं और पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है। लगभग हर सप्ताह सामने आ रही वीभत्स घटनाएं मानवता को झकझोर देने वाली हैं। उन्होंने कहा कि मेमनसिंह जिले के भालुका क्षेत्र में हिंदू श्रमिक दीपू दास की नृशंस हत्या ने पूरे सभ्य समाज को शर्मसार किया है। झूठे आरोप लगाकर जिहादी भीड़ ने उन्हें पीट-पीटकर मार डाला और पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता सबके सामने है।

उन्होंने कहा कि यह केवल बांग्लादेश का आंतरिक मामला नहीं, बल्कि मानवता के विरुद्ध गंभीर अपराध है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय और मानवाधिकार संगठनों को मौन तोड़ते हुए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही भारत सरकार से कूटनीतिक स्तर पर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की मांग की गई।

महानगर प्रचार-प्रसार प्रमुख अश्वनी शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में प्रशासन की निष्क्रियता अत्यंत निंदनीय है और यह अपराधियों को संरक्षण देने जैसा है। उन्होंने मांग की कि बांग्लादेश सरकार तुरंत कठोर कदम उठाकर अल्पसंख्यकों के लिए भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करे।

इस दौरान सह धर्म प्रसार प्रमुख ज्ञानेन्द्र शर्मा, गौ रक्षा प्रमुख अमित त्यागी, बजरंग दल महानगर संयोजक प्रबल गुप्ता, महानगर सह सुरक्षा पंकज आर्य, विशेष संपर्क प्रमुख निखिल त्यागी, धर्माचार्य परमोद कुमार, विनोद पटेल, प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्म देव चौधरी, प्रखंड मंत्री संदीप कुमार, जय अग्रवाल, विनायक सिंह, बादल कुमार, दिव्यांश सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।