स्वागत को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा की दो-स्तरीय तैयारी बैठकें संपन्न
यूपी – गाजियाबाद, भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के गाजियाबाद में प्रथम आगमन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के उद्देश्य से भाजपा महानगर कार्यालय, नेहरू नगर पर दो-स्तरीय तैयारी बैठकों का आयोजन किया गया। बैठकों में स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए संगठनात्मक स्तर पर व्यापक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
प्रथम बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया की उपस्थिति में महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल की अध्यक्षता में महानगर पदाधिकारी, मोर्चा-प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में सभी संगठनात्मक इकाइयों को स्पष्ट जिम्मेदारियां सौंपी गईं तथा अधिक से अधिक कार्यकर्ता सहभागिता, अनुशासन और समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद भाजपा महानगर कार्यालय में पार्षदों के साथ दूसरी महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा और महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक में स्वागत स्थल, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, अनुशासन, जनसहभागिता और कार्यक्रम की भव्यता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का प्रथम गाजियाबाद आगमन संगठन के लिए ऐतिहासिक अवसर है और प्रत्येक कार्यकर्ता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह स्वागत कार्यक्रम भाजपा की संगठनात्मक शक्ति, अनुशासन और एकजुटता का प्रतीक बनेगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि इस अवसर को यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। वहीं कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कार्यकर्ताओं के उत्साह को संगठन की सबसे बड़ी ताकत बताया।
बैठकों में यह तय किया गया कि 28 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे यूपी गेट और इनमेंटेक कॉलेज के सामने एनएच-24 पर भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यूपी गेट पर युवा मोर्चा द्वारा स्वागत किया जाएगा, जबकि इनमेंटेक कॉलेज के सामने एनएच-24 मेरठ बाईपास कट पर विशाल मंच लगाकर पुष्पवर्षा और हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत होगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वे मेरठ के लिए प्रस्थान करेंगे।




