यूपी – गाजियाबाद। भारत रत्न, प्रखर कवि, ओजस्वी वक्ता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती पर महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा, सम्मान और गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन, अंत्योदय और लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने अपने कार्यकाल में देश को राजनीतिक स्थिरता, विकास और वैश्विक पहचान दिलाने का कार्य किया। उनकी दूरदर्शी नीतियों, सरल एवं सहज व्यवहार तथा प्रेरणादायी कविताओं ने उन्हें जन-जन का प्रिय नेता बनाया।
पप्पू पहलवान ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के विचार आज भी समाज और राजनीति के लिए पथप्रदर्शक हैं। उनका समावेशी दृष्टिकोण, संवाद की संस्कृति और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की सोच वर्तमान पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अटल बिहारी वाजपेई के आदर्शों को आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने अटल बिहारी वाजपेई के सिद्धांतों पर चलने तथा राष्ट्रसेवा के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित में एकजुट होकर कार्य करने के संदेश के साथ हुआ।




