यूपी – गाजियाबाद। न्यू लाइफ विक्ट्री स्कूल, प्रताप विहार, गाजियाबाद में 24 दिसंबर 2025 को बड़े दिन का उत्सव हर्ष, उल्लास और पारंपरिक गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिससे पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि व्ही. डॉ. वर्गीस थॉमस उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मिशन 5.आई. की प्रभारी पूजा, इटरनल लाइफ फैलोशिप सोसाइटी के डायरेक्टर ईनोक मानस, विद्यालय की प्रधानाचार्या शारदा चटर्जी तथा सहयोगी अध्यापिकाएँ ज्योति गौर और प्रीति बाला की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, नाटिका और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से क्रिसमस का संदेश—प्रेम, शांति और भाईचारा—को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। विशेष रूप से नाटिका के माध्यम से समाज में आपसी सद्भाव और मानवता के महत्व को दर्शाया गया, जिसे सभी ने सराहा।

मुख्य अतिथि और अन्य वक्ताओं ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यालय द्वारा दिए जा रहे संस्कारों और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की भी सराहना की तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।




