यूपी – गाजियाबाद, बांग्लादेश में हिंदू समाज के खिलाफ लगातार बढ़ रही जिहादी हिंसा और हिंदू श्रमिक दीपू चंद्र दास की बर्बर हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल गाजियाबाद द्वारा जोरदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश के विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। मंदिरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, महिलाओं और पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है। लगभग हर सप्ताह अमानवीय घटनाएं सामने आ रही हैं, जो मानवता को शर्मसार करती हैं। उन्होंने मेमन सिंह जिले के भालुका क्षेत्र में हिंदू श्रमिक दीपू दास की नृशंस हत्या का उल्लेख करते हुए कहा कि झूठे ईशनिंदा के आरोप में जिहादी भीड़ ने उन्हें पीट-पीटकर मार डाला, शव को पेड़ से लटका कर जला दिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए, जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।
महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा और प्रशासन की निष्क्रियता अत्यंत निंदनीय है। यह मौन अपराधियों को संरक्षण देने जैसा है। उन्होंने मांग की कि बांग्लादेश सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करे।
विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश में हिंसा पर तत्काल रोक, दोषियों पर कठोर कार्रवाई, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रभावी तंत्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग की। प्रदर्शन में साहिल वालिया, सुभाष बजरंगी, राजू छाबड़ा, अश्वनी शर्मा, प्रबल गुप्ता, लोकेश जैन, नवीन गौतम, मुदित शर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, पंकज, संजीव बरनवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।




