यूपी – गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में आयोजित ‘संभव’ जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने निगम अधिकारियों के साथ नागरिकों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई के दौरान कुल 10 संदर्भ प्राप्त हुए, जिन पर नगर आयुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्राप्त संदर्भों में सबसे अधिक शिकायतें निर्माण विभाग और जलकल विभाग से संबंधित रहीं। निर्माण विभाग से तीन, जलकल विभाग से तीन, टैक्स विभाग से एक, स्वास्थ्य विभाग से दो तथा अन्य विभाग से एक संदर्भ दर्ज किया गया। नगर आयुक्त ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान गोविंदपुरम क्षेत्र से नाली निर्माण, लाल कुआं क्षेत्र से नालियों की सफाई, महाराजपुर साहिबाबाद से जलापूर्ति व्यवस्था, भोपुरा क्षेत्र से सड़क निर्माण तथा पटेल नगर से श्वान संबंधित शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। इन सभी मामलों में संबंधित विभागों ने तुरंत टीम भेजकर मौके पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी।
कार्यक्रम के दौरान अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव, उद्यान विभाग प्रभारी डॉक्टर अनुज, संपत्ति विभाग प्रभारी पल्लवी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ‘संभव’ जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि नागरिकों को शीघ्र राहत मिल सके।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं का समाधान नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।




