यूपी – गाजियाबाद, काइट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा 22 दिसंबर 2025 को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा 11C की गेशना गुप्ता, कक्षा 11D की सांशी गोयल और कक्षा 11D की ही हलीमा हुसैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 11C की शुभी तिवारी ने द्वितीय स्थान हासिल कर अपनी गणितीय समझ और त्वरित सोच का परिचय दिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक आयोजन कठिन माने जाने वाले विषयों को सरल, रोचक और व्यावहारिक तरीके से सीखने में सहायक होते हैं। इससे विद्यार्थियों में विषय के प्रति रुचि बढ़ती है और आत्मविश्वास का विकास होता है।
गणित विभागाध्यक्षा एवं उपप्रधानाचार्या पूजा श्रीवास्तव ने छात्राओं के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास और सकारात्मक दृष्टिकोण से गणित को एक मित्र की तरह अपनाया जा सकता है। उन्होंने छात्राओं को आगे भी इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के मैनेजर ज्ञान प्रकाश गोयल ने विजेता छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे मंच विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर गणित अध्यापिका ईशा बंसल भी उपस्थित रहीं।




