Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

नगर निगम की लापरवाही से वार्ड 65 के बुजुर्ग और बच्चे परेशान

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद, नगर जोन के थाना कविनगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 65 विवेकानन्द नगर में नगर निगम की लापरवाही से स्थानीय निवासी खासे परेशान हैं। मकान संख्या 817 से 917 के बीच स्थित पार्क में बैठने की कोई व्यवस्था न होने से बुजुर्गों और बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार इस समस्या को लेकर वे कई बार नगर निगम में शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

बताया गया कि नवंबर 2025 में दोबारा शिकायत किए जाने के बावजूद नगर आयुक्त स्तर से भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। नगर निगम द्वारा गाज़ियाबाद 311 मोबाइल ऐप के माध्यम से समयबद्ध समाधान का दावा किया जाता है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत नजर आ रही है। सर्दी के मौसम में पार्क में आने वाले बुजुर्गों और बच्चों के लिए बैठने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। मजबूरी में लोगों को गीली घास और नम जमीन पर बैठना पड़ता है, जिससे स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका बनी रहती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी वार्ड के अन्य पार्कों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन इस कॉलोनी के पार्क की लगातार अनदेखी की जा रही है। इससे निगम और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के रवैये पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके अलावा पार्क में लगे पेड़ों की समुचित छंटाई भी नहीं कराई गई है। केवल औपचारिक रूप से नाममात्र की कटाई कर फोटो खींचने की बात कही जा रही है।

पेड़ों की कटाई के लिए संबंधित अधिकारियों को कई बार फोन और संदेश भेजे गए, लेकिन अब तक कोई वाहन नहीं पहुंचा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ठंड के इस सीमित समय में भी यदि सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गईं तो बुजुर्ग और बच्चे धूप का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने नगर निगम और जनप्रतिनिधियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।