यूपी – गाजियाबाद। रेडिएंट पब्लिक स्कूल द्वारा 20 दिसंबर को प्रीतम फार्म में वार्षिक समारोह का आयोजन हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद रंगारंग प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू हुआ।
समारोह में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नृत्य, नाटक और गीतों के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रभावी प्रदर्शन किया, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। विद्यार्थियों की आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुतियों ने समारोह को यादगार बना दिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहते हैं। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग की भी सराहना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविंद्र त्यागी ने समारोह की प्रशंसा करते हुए प्रधानाचार्या और विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं।
विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक भारतीय, प्रदीप चौधरी, आशाराम त्यागी, पार्षद अमित डबास, गाजियाबाद नाम परिवर्तन अभियान संयोजक संदीप त्यागी रसम, भाजपा नेता नीरज त्यागी, आशु पंडित, विनीत त्यागी, के.जी. शर्मा, मुकेश त्यागी, रजनीश त्यागी, राजीव त्यागी, शिव कुमार त्यागी, हिमानी त्यागी, शेखर त्यागी, दीपक त्यागी, रवींद्र त्यागी, राहुल त्यागी, मनोज गर्ग सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का आनंद लेते हुए विद्यार्थियों की सराहना की।
समारोह के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों, शिक्षकों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति सराहनीय रही।




