यूपी – गाजियाबाद। राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर 22 दिसंबर 2025 को दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर, नेहरू नगर में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती शैक्षणिक उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि, तार्किक सोच और रचनात्मकता का विकास करना रहा, ताकि वे भविष्य के भारत निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन राठी ने श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया। उन्होंने रामानुजन के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए गणित और विज्ञान के महत्व को सरल शब्दों में समझाया। साथ ही विद्यार्थियों से अंधविश्वास से दूर रहकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने, तार्किक सोच विकसित करने और प्रश्न करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने का आह्वान किया। इसके पश्चात गणित विभाग प्रमुख सत्य प्रकाश शर्मा और बालेन्द्र शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए रामानुजन के संघर्ष और गणित के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान को रेखांकित किया।

इस अवसर पर गणितीय विषयों पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 175 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन बिंदु शर्मा, हिमानी गर्ग, प्रीति शर्मा और सुधा द्वारा किया गया। निर्णायकों ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान घोषित किए।
इसके अलावा कक्षा 6 से कक्षा 11 तक के लगभग 450 विद्यार्थियों ने गणितीय मॉडलों की प्रदर्शनी प्रस्तुत की। इन मॉडलों का निरीक्षण विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों द्वारा किया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और प्रयासों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था ललित, हिर्देश कुमार, विनोद कुमार, राजकुमार, अर्पित और कनिका के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।




