Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

हरनन्दीपुरम आवासीय योजना को मिल रहा भू-स्वामियों का सहयोग, अवैध खनन माफियाओं से दूरी बनाए किसान

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की नई एवं महत्वाकांक्षी आवासीय योजना हरनन्दीपुरम के लिए भूमि जुटान का कार्य लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इस योजना को क्षेत्र के भू-स्वामियों और ग्रामवासियों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। किसान अवैध मिट्टी खनन में संलिप्त तत्वों के झांसे में न आकर प्राधिकरण के साथ सहयोग करते हुए स्वेच्छा से अपनी भूमि के बैनामे कर रहे हैं।

भूमि क्रय प्रक्रिया के दौरान कुछ स्थानों पर अवैध मिट्टी खनन की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिन्हें गंभीरता से लेते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने क्षेत्र में सघन अभियान चलाया। इसी क्रम में 20 दिसंबर 2025 को अवैध खनन में लिप्त कुछ व्यक्तियों द्वारा भीड़ एकत्र कर हंगामा करने का प्रयास किया गया, जिसे प्रशासनिक सतर्कता और तत्परता से नियंत्रित कर लिया गया। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि ऐसे असामाजिक और अवैध कृत्यों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

इसके बावजूद क्षेत्र के ग्रामवासियों का रुख सकारात्मक और जागरूक बना हुआ है। किसान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों से स्वयं को अलग रखते हुए हरनन्दीपुरम आवासीय योजना को क्षेत्रीय विकास का सशक्त माध्यम मान रहे हैं। इसी विश्वास के चलते 22 दिसंबर 2025 को लगभग 11 भू-स्वामियों द्वारा प्राधिकरण के पक्ष में बैनामे किए गए। इसके साथ ही ग्राम नंगला फिरोज मोहनपुर स्थित कैम्प कार्यालय और भू-स्वामियों के आवास पर लेखपाल द्वारा लगभग तीन हेक्टेयर भूमि पर सहमति प्राप्त की गई।

हरनन्दीपुरम आवासीय योजना को एक आधुनिक और सुनियोजित टाउनशिप के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें चौड़ी सड़कें, हरित पट्टियां, पार्क, शैक्षणिक और स्वास्थ्य सुविधाएं, व्यावसायिक क्षेत्र तथा सुदृढ़ आधारभूत ढांचा शामिल होगा। यह परियोजना गाजियाबाद के नियोजित विकास को नई गति देने के साथ-साथ स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार और विकास के नए अवसर भी सृजित करेगी।