Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

एसबीएन इंटर कॉलेज में छह दिवसीय ‘उमंग विंटर कार्निवाल’ का भव्य शुभारंभ

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद। नंदग्राम स्थित एसबीएन इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को समर्पित छह दिवसीय उमंग विंटर कार्निवाल का भव्य शुभारंभ किया गया। इस कार्निवाल में शिक्षा के साथ रचनात्मकता, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों और सामाजिक-स्वास्थ्य जागरूकता का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। विद्यालय परिसर में ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिताएं, खेलकूद स्पर्धाएं, संगीत व नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। रंगीन सजावट और विविध आयोजनों से स्कूल परिसर उत्सव स्थल में तब्दील हो गया है।

कार्निवाल के पहले दिन स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. वी.बी. जिंदल ने विद्यार्थियों को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने सरल और सहज भाषा में बताया कि आपात स्थिति में सीपीआर किस प्रकार किसी की जान बचाने में सहायक हो सकता है। विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण में गहरी रुचि दिखाई और इसके व्यावहारिक पहलुओं को समझा।

एसबीएन ग्रुप के संरक्षक राजेन्द्र रावत, चेयरमैन पुष्पा रावत और डायरेक्टर तरुण रावत ने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें जीवनोपयोगी कौशल से जोड़ना भी है। इसी सोच के तहत ऐसे आयोजनों का नियमित रूप से आयोजन किया जाता है।

कार्निवाल बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। परिसर में झूले, खेल-खिलौने और खान-पान के स्टॉल लगाए गए हैं, जहां बच्चे विभिन्न व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं। अभिभावकों में भी कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

डायरेक्टर तरुण रावत ने बताया कि छह दिनों तक प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों और जागरूकता सत्रों का आयोजन होगा। स्वास्थ्य के बाद राजनीति, शिक्षा, पुलिसिंग प्रणाली, कानून की जानकारी और सोशल मीडिया जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को क्लॉम हाउस, नायडू हाउस, टैगोर हाउस और बॉस हाउस में विभाजित किया गया है। यह कार्निवाल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए एक सशक्त मंच बनकर उभरा है।