दिल्ली एनसीआर – टीएसएस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्मित नया म्यूज़िक वीडियो ‘ज़ुल्म जवानी का’ हाल ही में भव्य कार्यक्रम के बीच यूट्यूब पर लॉन्च किया गया। इस गाने में कलाकार संगीता ठाकुर और अरुण अमृत ने प्रभावशाली अभिनय कर दर्शकों की सराहना बटोरी। दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री और भावनात्मक प्रस्तुति गाने को खास बनाती है।
संगीता ठाकुर इससे पहले कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं और अब तक दो वेब सीरीज़ में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं। वहीं अरुण अमृत ने भी अपने सशक्त अभिनय से कहानी को मजबूती दी है। गाने का निर्देशन नितिन शर्मा ने किया है, जिन्होंने इससे पहले टी-सीरीज़, सोनोटेक सहित अन्य नामी प्रोडक्शन कंपनियों के साथ काम किया है। नितिन शर्मा के निर्देशन में गाने की कहानी और प्रस्तुति प्रभावी रूप से उभरकर सामने आई है।
गाने का वीडियो और एडिटिंग सुमित मित्तल द्वारा की गई है, जो तकनीकी रूप से आकर्षक और दर्शनीय है। लॉन्च कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर के कई स्थापित कलाकारों की उपस्थिति रही, जिससे आयोजन और भी यादगार बन गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंकज भारद्वाज, रिशु गुर्जर, बी जमा, कपिल और अन्या उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने गाने की टीम को शुभकामनाएं दीं और इसे युवाओं से जुड़ा सशक्त गीत बताया।




