Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

नेहरू वर्ल्ड स्कूल में वाद-विवाद कौशल कार्यशाला व प्रतियोगिता का आयोजन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद। नेहरू वर्ल्ड स्कूल, गाजियाबाद द्वारा 19 दिसंबर 2025, शुक्रवार को “वाद-विवाद कौशल कार्यशाला व प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का प्रारूप विश्वस्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता के अनुरूप रखा गया, जिसमें विभिन्न टीमों के बीच तर्क-वितर्क की निरंतरता और गतिशीलता देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में तार्किक सोच, प्रभावी अभिव्यक्ति और असहमत विचारों का सशक्त विरोध करने की क्षमता का विकास करना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत सीनियर स्कूल की प्रिंसिपल मंजुला सिंह के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने प्रतिभागी विद्यालयों और निर्णायक मंडल का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों को अपने विचार स्पष्टता के साथ प्रस्तुत करने और विषय की गहराई को समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने श्रोताओं की जागरूक भूमिका को भी अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

इस प्रतियोगिता से पूर्व 11 दिसंबर 2025 को एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी प्रतिभागी स्कूलों और अंग्रेजी विषय के शिक्षकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के आरंभ में स्मति राजोव शर्मा ने नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ एक अच्छे तर्ककर्ता के आवश्यक गुणों पर प्रकाश डाला। इस आयोजन के माध्यम से गाजियाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली, नोएडा, वाराणसी और प्रयागराज के छात्र आधुनिक वाद-विवाद तकनीकों से परिचित हुए। निर्णायक मंडल में स्मति राजोव शर्मा के साथ यजुर डोलवानी और मोहित हुड्डा शामिल रहे।

प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों—कक्षा 6-7, 8-9 और 10-12—में विभाजित किया गया। प्रत्येक श्रेणी के लिए समाज और विद्यालयी शिक्षा से जुड़े तीन विषय निर्धारित किए गए। कुल 12 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिनमें नेहरू वर्ल्ड स्कूल, उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स, खेतान वर्ल्ड स्कूल, डीपीएस गुरुग्राम, डीपीएस नोएडा, एलन हाउस पब्लिक स्कूल वसुंधरा, गौर इंटरनेशनल स्कूल, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, एहल्कोन इंटरनेशनल दिल्ली, लॉरेल्स इंटरनेशनल स्कूल प्रयागराज, सनबीम स्कूल लहरतारा और सनबीम स्कूल वरुणा वाराणसी शामिल रहे।

तीनों श्रेणियों में श्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार दिया गया। कक्षा 6-7 में आरित जैन (एलन हाउस पब्लिक स्कूल वसुंधरा), कक्षा 8-9 में आरनी महेंद्र और कक्षा 10-12 में दक्षराज सिंह (नेहरू वर्ल्ड स्कूल) व समृद्धि सिंह (एलन हाउस पब्लिक स्कूल वसुंधरा) ने संयुक्त रूप से श्रेष्ठ वक्ता का खिताब जीता। विजेता टीम का खिताब सनबीम स्कूल लहरतारा को प्रदान किया गया।

श्रेष्ठ वक्ताओं को टैबलेट, स्पीकर, बैग और पुस्तकें पुरस्कार स्वरूप दी गईं, जबकि अन्य प्रतिभागियों को पुस्तकें और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर जूनियर स्कूल की प्रिंसिपल पूनम गैरोला ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीत या हार से अधिक महत्वपूर्ण सीखने की प्रक्रिया है, और हर प्रतिभागी अपने आप में विजेता है।