यूपी – गाजियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन स्थित परिवर्तन स्कूल में शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 20 व 21 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय ‘विंटर कार्निवाल 2025’ का भव्य आयोजन हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की चेयरपर्सन बीनू चौधरी द्वारा गुब्बारे उड़ाकर किया गया, जो सकारात्मक ऊर्जा और आनंद का प्रतीक बना। इस अवसर पर प्रबंधन समिति की सदस्य विदुषी चौधरी, विशाल चौधरी, प्रधानाचार्या संगीता शर्मा, उप-प्रधानाचार्या मीनल शर्मा, प्रधानाध्यापिका अनुपमा सिंह सहित शिक्षक, विद्यार्थी, अभिभावक एवं अतिथिगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद, ट्रैफिक इंस्पेक्टर जे. एस. पाठक तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अभिषेक यादव उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
विंटर कार्निवाल के दौरान प्री-नर्सरी से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, नाटक, सामूहिक गान एवं फैशन शो जैसी रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह एवं अनुशासन के साथ भाग लिया। आयोजन में लगभग 1500 छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।
इस वर्ष का कार्निवाल छात्र उद्यमिता को समर्पित रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने स्वयं विभिन्न रचनात्मक एवं व्यावसायिक स्टॉल्स का संचालन किया। मग कुशन पेंटिंग, नेल आर्ट, हैंडमेड कैंडल, मैजिक शो, फोटो बूथ, टैटू कार्नर, फूड स्टॉल एवं गेम्स विशेष आकर्षण रहे। पूरा विद्यालय परिसर उत्साह और रचनात्मकता से सराबोर दिखाई दिया।
प्रधानाचार्या ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता को मजबूत करते हैं। अंत में विद्यालय परिवार ने सभी सहयोगियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।




