Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

सड़क सुरक्षा सप्ताह में मूक बधिरों की भागीदारी, वाहनों पर लगाए जाएंगे विशेष प्रतीक चिन्ह

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद। राज्यव्यापी सड़क सुरक्षा एवं जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत नवंबर माह में मूक बधिर नागरिकों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन ट्रैफिक पुलिस द्वारा पुराने बस अड्डे पर किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में मूक बधिर नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गाजियाबाद बधिर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पार्षद नीरज गोयल की सक्रिय भूमिका रही, जबकि स्थानीय ऑटो चालक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान मूक बधिर वाहन चालकों की सड़क सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बताया गया कि अब मूक बधिर अपने हेलमेट एवं वाहनों के दोनों ओर कान का प्रतीक चिन्ह लगाएंगे, जिससे सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन चालकों को यह जानकारी मिल सके कि सामने मूक बधिर व्यक्ति वाहन चला रहा है। इससे अन्य चालक ओवरटेक करते समय या पास से गुजरते हुए अनावश्यक हॉर्न का प्रयोग नहीं करेंगे, क्योंकि मूक बधिर चालकों को हॉर्न सुनाई नहीं देता।

इस अवसर पर पार्षद नीरज गोयल ने कहा कि सड़क पर सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना समाज और प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अपील की कि वाहन चलाते समय मूक बधिर चालकों के प्रति विशेष संवेदनशीलता और सहयोग दिखाया जाए। साथ ही मूक बधिर वाहन चालकों से भी यातायात नियमों का पालन करने, नियंत्रित गति से वाहन चलाने तथा सड़क के किनारे सुरक्षित रूप से चलने का आग्रह किया गया, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके।

कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई और जागरूकता संदेश प्रसारित किए गए। गाजियाबाद बधिर एसोसिएशन की ओर से चेयरमैन पंकज कंबोज, उपाध्यक्ष पंकज बंसल, जनरल सेक्रेटरी प्रदीप कुमार, कुलदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में मूक बधिर नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य मूक बधिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और समाज में उनके प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।