यूपी – गाजियाबाद। मानवमात्र के कल्याण को समर्पित संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा ब्रांच राजेंद्र नगर के संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित के दिव्य मार्गदर्शन में आयोजित हुआ, जिसमें मिशन के 81 श्रद्धालु भक्तों ने निःस्वार्थ भाव से रक्तदान कर मानव सेवा का परिचय दिया।
रक्त संग्रहण के लिए जिला अस्पताल (एमएमजी) के ब्लड बैंक की टीम डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित रही। सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से रक्त संग्रह किया गया। शिविर के दौरान अनुशासन, स्वच्छता एवं सेवा भाव का विशेष ध्यान रखा गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुशीला शर्मा, शहीद मेजर मोहित शर्मा की माता, उपस्थित रहीं। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान जैसा पुण्य कार्य किसी के जीवन को बचाने में सहायक बनता है। उन्होंने मिशन के श्रद्धालुओं द्वारा जनकल्याण के लिए किए जा रहे इस निस्वार्थ सेवा कार्य की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

कार्यक्रम के अंत में शिविर के संयोजक इंद्रजीत सिंह अहलूवालिया ने सभी रक्तदाताओं, अतिथियों, डॉक्टरों एवं ब्लड बैंक की टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जानकारी दी कि संत निरंकारी मिशन देशभर में रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। मिशन द्वारा अब तक 1833 रक्तदान शिविरों के माध्यम से लगभग 14,46,883 यूनिट रक्त एकत्र किया जा चुका है।
उन्होंने यह भी बताया कि निरंकारी मिशन समाज उत्थान हेतु समय-समय पर स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं सेवा से जुड़ी अनेक परियोजनाएं संचालित करता रहा है। लोक कल्याण की भावना से प्रेरित ये सभी सेवाएं निरंतर जारी हैं और समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य कर रही हैं।




