यूपी – गाजियाबाद। आदित्य वर्ल्ड सिटी स्थित जैन मंदिर परिसर में शुक्रवार को एक गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई, जहाँ मंदिर समिति से जुड़े कुछ लोगों पर एक युवक के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है। घटना में ऋषभ जैन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंदिर समिति से जुड़े नितिन जैन, विवेक जैन, उमंग जैन और अमित जैन ने कथित रूप से ऋषभ जैन के साथ पहले गाली-गलौज की और फिर मिलकर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि चारों ने एकजुट होकर युवक पर हमला किया, जिससे उसे शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घटना के दौरान मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए भय का माहौल बन गया।
सूचना मिलने पर थाना वेव सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल युवक को तत्काल पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण एवं उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
जैन मंदिर जैसे पवित्र और धार्मिक स्थल पर हुई इस हिंसक घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों एवं जैन समाज में गहरा रोष और चिंता व्याप्त है। समाज के लोगों का कहना है कि जैन धर्म अहिंसा, शांति और संयम का संदेश देता है, ऐसे में मंदिर परिसर में इस प्रकार की हिंसा अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट और पीड़ित की शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।




