यूपी – गाजियाबाद स्वर्णजयंती पुरम। विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में योग शक्ति इंटरनेशनल योग केंद्र में यूपीबीएस के तत्वावधान में ध्यान योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन योग शक्ति इंटरनेशनल के चेयरमैन आचार्य डॉ. यश पाराशर के निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक राना के निर्देशन में यूपीबीएस प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों, योग शिक्षकों, सहायक शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात भूमि चंदेल, कंदर्प पंवार, देव और शुभ द्वारा प्रस्तुत योगासन प्रदर्शन ने वातावरण को ऊर्जा से भर दिया। इसके बाद बांसुरी वादक कबीर और गिटार वादक हृद्यांश ने संगीत के माध्यम से एकाग्र ध्यान का अभ्यास कराया, जिससे प्रतिभागियों को मानसिक शांति का अनुभव हुआ।
आचार्य मनीष ने कुंडली में योग एवं प्राण ऊर्जा पर सत्र लेते हुए चक्र योग की महत्ता और उसके गुणों की जानकारी दी। टैरो कार्ड रीडर रिया गर्ग ने सकारात्मक एवं नकारात्मक ऊर्जा में अंकों के महत्व को समझाते हुए ध्यान के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने का अभ्यास कराया। रेकी मास्टर अनीता शर्मा ने रेकी ऊर्जा के आदान-प्रदान तथा रोगी को ऊर्जा द्वारा संरक्षण देने की विधि का प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में आचार्य डॉ. यश पाराशर ने योग निद्रा एवं हास्य योग कराते हुए सभी को तनावमुक्त रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष रिंकेश वत्स त्यागी ने अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक उपेंद्र चौहान ने विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सभी योग अभ्यासियों का पुष्पगुच्छ एवं कल्पवृक्ष भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में काजल छिब्बर, राज कुमार वर्मा, अर्चना श्रीवास्तव, तानिया गुप्ता, अंजू डागर, मोहित चौधरी, शिवकुमार त्यागी, प्रदीप त्यागी, योगी आनंद, सुबोध कुमार सहित अनेक योग शिक्षक व स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने नियमित योग एवं ध्यान अभ्यास का संकल्प लिया।




