यूपी – गाजियाबाद। पारिवारिक मिलन जाट समाज (रजि.), गाजियाबाद के तत्वावधान में 12वां जाट समाज युवक–युवती परिचय सम्मेलन रविवार को गोल्डन कैसल पार्टी लॉन, साहिबाबाद में भव्य, गरिमामय एवं अत्यंत सफल रूप से आयोजित किया गया। सम्मेलन में समाज के सैकड़ों गणमान्यजन, परिवारजन तथा बड़ी संख्या में युवक–युवतियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक चले सम्मेलन में युवक–युवतियों का आपसी परिचय, पारिवारिक संवाद तथा सामाजिक समरसता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य दहेज-रहित, संस्कारित एवं सुदृढ़ वैवाहिक संबंधों को प्रोत्साहित करना रहा।

मुख्य अतिथि कप्तान सिंह ने कहा कि ऐसे परिचय सम्मेलन समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं और युवा पीढ़ी को संस्कार, शिक्षा व सामाजिक जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने की दिशा देते हैं। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे पूर्व महापौर आशु वर्मा ने कहा कि जाट समाज सदैव एकता, सहयोग और सामाजिक मूल्यों के लिए जाना जाता है तथा ऐसे आयोजन समाज को और अधिक संगठित बनाते हैं। विशिष्ट अतिथि एच.पी. परिहार ने इसे समाज की प्रगति की दिशा में दूरदर्शी पहल बताया। रंजीता धामा ने कहा कि ऐसे सम्मेलन सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर पारदर्शी और सम्मानजनक रिश्तों की नींव रखते हैं। डॉ. सत्यवीर सिंह ने शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कार को सफलता की कुंजी बताया।
कार्यक्रम में अमरजीत सिंह बिड्डी, तेजपाल सिंह, लेखराज सिंह, अजय पाल, प्रताप चौधरी, राजकुमार चौधरी और पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने भी अपने विचार रखे। राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी के राजनीतिक सहायक वीर पाल मलिक ने समाज में एकजुटता, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
सम्मेलन के दौरान समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी देवी सिंह समालखा एवं फिल्म कलाकार धर्मेंद्र देओल के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
संस्था अध्यक्ष अरुण चौधरी ‘भुल्लन’ ने सभी अतिथियों, समाज बंधुओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि 1200 से अधिक युवक–युवतियों का पंजीकरण पूर्व सम्मेलनों की सफलता का प्रमाण है। कार्यक्रम का संचालन अरुण चौधरी ‘भुल्लन’ ने किया।




