Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा का सातवां वार्षिकोत्सव व संगत–पंगत समारोह भव्य रूप से संपन्न

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद। सामाजिक एकता और समरसता के उद्देश्य से गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा द्वारा रविवार 21 दिसंबर 2025 को गुलमोहर ग्रैंड फार्म, वसुंधरा सेक्टर-4 में सातवां वार्षिकोत्सव एवं संगत-पंगत समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस विशाल आयोजन में गाजियाबाद, दिल्ली-एनसीआर सहित देश के अनेक राज्यों से हजारों की संख्या में कायस्थ समाज के लोग अपने परिवार सहित शामिल हुए।

समारोह का शुभारंभ प्रातः 9.30 बजे दीप प्रज्वलन एवं भगवान चित्रगुप्त की आरती के साथ हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज रहे। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों में सुबोध कांत सहाय, नीरा शास्त्री, अभय वर्मा, संजय मयूख, अजय आलोक, अनूप कुमार श्रीवास्तव (आईआरएस), अशोक श्रीवास्तव, बिनोद श्रीवास्तव, राजीव रंजन प्रसाद, अनुराधा प्रसाद सहित अनेक राजनीतिक, सामाजिक, प्रशासनिक, मीडिया एवं बौद्धिक जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं। गाजियाबाद के सांसद एवं मंत्री सुनील शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

मुख्य संयोजक अनुरंजन श्रीवास्तव ने बताया कि “संगत-पंगत एवं कर्मठ चित्रांश पहचान और सम्मान” विषयक इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों जैसे तमिलनाडु, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, असम और बंगाल से आए कायस्थ समाज के लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के पहले चरण में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, दूसरे चरण में प्रस्तुतीकरण और तीसरे चरण में छह श्रेणियों के अंतर्गत मेधावी छात्रों, समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों, बुजुर्ग दंपतियों, उद्यमियों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अशोक श्रीवास्तव स्मृति पुरस्कार 2025 की भी शुरुआत की गई।

समारोह में गाजियाबाद कायस्थ स्मारिका एवं डायरेक्टरी का विमोचन किया गया। चित्रांश चैम्बर ऑफ कॉमर्स के विशेष पवेलियन में व्यवसायिक स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहे। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी परिचय, सहयोग और जरूरतमंदों की सहायता की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम का संचालन सुयश प्रसाद ने किया। सहभोज के साथ समारोह का समापन हुआ।