यूपी – गाजियाबाद, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) गाजियाबाद द्वारा अपने सदस्यों के लिए नववर्ष के स्वागत में एक भव्य और मनोरंजक न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सकों ने अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से आपसी सौहार्द और उत्साह का संदेश दिया।
इस अवसर पर डॉ. सरला मेहता, डॉ. सीमा वार्ष्णेय और डॉ. रश्मि शर्मा के नेतृत्व में 28 सदस्यों ने मिलकर लगभग 40 मिनट का आकर्षक डांस ड्रामा ‘भाड़े की बारात’ प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति ने दर्शकों को खूब हँसाया और तालियाँ बटोरीं। कार्यक्रम के माध्यम से चिकित्सकों ने यह सिद्ध किया कि वे चिकित्सा सेवा के साथ-साथ बहुमुखी प्रतिभा के भी धनी हैं। डांस ड्रामा की रोचक स्क्रिप्ट सुनीता द्वारा लिखी गई, जबकि इसकी सशक्त कोरियोग्राफी शिखा और शशांक ने की, जिसे सभी सदस्यों ने सराहा।

कार्यक्रम में डॉ. संदीप, भावना, डॉ. रितु जैन और डॉ. मनीषा अग्रवाल ने क्विज़ और विभिन्न खेलों का आयोजन कर सदस्यों को सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. मोहनबंधु ने एंकरिंग के माध्यम से किया और सभी को कार्यक्रम से जोड़े रखा।
आईएमए गाजियाबाद की अध्यक्ष डॉ. अल्पना कंसल, उपाध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा और कोषाध्यक्ष डॉ. सारिका जैन ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए आने वाले नए साल के लिए शुभकामनाएँ दीं। वहीं डॉ. रिजवान खान, डॉ. दिव्यांश सिंह और डॉ. राजीव अग्रवाल ने रात्रि भोज की समुचित व्यवस्था संभाली। कार्यक्रम का समापन उत्साह, उल्लास और नए वर्ष की सकारात्मक कामनाओं के साथ हुआ।




