यूपी – हापुड़, देव भूमि सपनावत में श्री बाला जी महाराज मेहदीपुर वाले का भव्य दरबार श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ आयोजित किया गया। यह दरबार प्रत्येक वर्ष परंपरागत रूप से लगाया जाता है, जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु बालाजी महाराज के दर्शन और आशीर्वाद के लिए पहुंचते हैं। आयोजन में गुरु देव सुशांत तोमर के प्रवचनों ने भक्तों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान किया।
रेवती शरण गुप्ता ने बताया कि सतयुग में तपस्या, त्रेता में यज्ञ और कलयुग में संकीर्तन द्वारा ईश्वर की प्राप्ति संभव है। उन्होंने कहा कि बालाजी महाराज का यह दरबार भक्तों के लिए आस्था और विश्वास का केंद्र है। गुरु देव सुशांत तोमर ने अपने प्रवचनों में कहा कि परमार्थ और भगवान का भजन जीवन का वह संगीत है, जो समय रहते न अपनाया जाए तो अवसर निकल जाता है। उन्होंने भक्तों से आग्रह किया कि अभी से भगवान के भजन, संकीर्तन और सेवा मार्ग में लगें।

दरबार के दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तजन बालाजी महाराज के भजनों पर नाचते-झूमते नजर आए। वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया और जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने गुरु देव के प्रवचनों को आत्मसात करते हुए जीवन में धर्म और परमार्थ के महत्व को समझा।
इस धार्मिक आयोजन में बरेली, मुरादाबाद, बृजघाट, मेरठ, जयपुर, दिल्ली, खुर्जा, बुलंदशहर, गुलावटी, धौलाना, समाना गांव, गाजियाबाद, दादरी सहित अनेक क्षेत्रों से भक्तजन पहुंचे। कार्यक्रम में रेवती शरण गुप्ता, सिंहराज, जितेंद्र, रविन्द्र, राजेंद्र, इंद्रजीत, सुशीला देवी, रेनू, सुदेश, रामकली, दिव्य, बिपुल, भारत, युग, प्रशांत, नितीन उर्फ मोनू, शलभ, राजू मंत्री, मनोज, आशा देवी, मुन्नी देवी, डिम्पल, शिवा, कामनी, अमर प्रताप उर्फ पिंटू, संजीव वशिष्ठ, बृजेश गहलोत, योगेश्वर जी महाराज सहित समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी भक्तों ने बालाजी महाराज के दर्शन कर गुरु देव सुशांत तोमर से आशीर्वाद लिया तथा प्रसाद ग्रहण किया।




