यूपी – गाजियाबाद 02 जुलाई 2022 को महानगर उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद के महामंत्री अशोक चावला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य मंत्री एवं गाजियाबाद के प्रभारी दिनेश खटीक से उनके निवास गंगा पुरम मेरठ में मुलाकात कर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किराया वृद्धि एवं स्थांतरण वृद्धि प्रकरण को लेकर पुनः अवगत कराया गया।
राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने गंभीरता से विषय को समझते हुए आश्वस्त किया कि यह मुद्दा जो कि शासन को भेजा जा चुका है मैं स्वंय नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से वार्ता कर पूरे विषय को अवगत करा कर आपका मिलने का समय निश्चित करा दिया जायेगा। जिसके बाद महामंत्री अशोक चावला ने दिनेश खटीक से अनुरोध किया की आप भी मंत्री अरविंद शर्मा जी से मिलने के समय हमारा नेतृत्व करें। जिसको मंत्री जी ने स्वीकार कर साथ चलने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में अशोक चावला महामंत्री महानगर उद्योग व्यापार मंडल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व रमते राम रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश स्वामी, उपाध्यक्ष एवं पंजाबी गोल मार्केट के अध्यक्ष राकेश बवेजा, सुरेश गुप्ता, प्रवीण कुमार तितोरिया, पवन गंभीर, विजय ढिंगरा, राजेश लोहिया, विनोद गुप्ता शामिल रहे।