यूपी – गाजियाबाद, रविवार 21 दिसंबर को दयाल पब्लिक स्कूल, निरंकारी कॉलोनी, विजय नगर में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप रोटरी क्लब नार्थ एवं वरदान अस्पताल के सहयोग से प्रातः 10 बजे से संपन्न हुआ। कैंप का उद्देश्य क्षेत्रीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और निवारक चिकित्सा के प्रति जागरूक करना रहा।
प्रोजेक्ट संयोजक दयाल सिंह जग्गी ने बताया कि कैंप में दंत रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन की सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। इसके साथ ही खून की जांच की सुविधा दी गई तथा जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। कैंप में कुल 284 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार का लाभ प्राप्त किया।

मेडिकल सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सकों में डॉ डी.आर. चायल, डॉ अभिषेक जैन, डॉ राहुल कुकरेजा, डॉ सपना अग्रवाल, डॉ रीति और डॉ पूजा शामिल रहीं। सभी चिकित्सकों ने मरीजों की गंभीरता से जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। कैंप के सफल संचालन में टीम लीडर विक्रांत सिंह का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर रोटरी क्लब नार्थ के अनेक सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें सुमेश गर्ग, केडीएस जग्गी, अनुपम जैन, अमित मित्तल, पुनीत अग्रवाल, शिशिर अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, रजत जिंदल, मनीष वशिष्ठ, रवि मोहन, राकेश सिंघल, डॉ सी. देवा राहुल, विवेक अग्रवाल, वैभव गोयल और मुकेश अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।
स्थानीय नागरिकों ने इस निःशुल्क मेडिकल कैंप की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं। आयोजकों ने भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक एवं स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया।




