यूपी – गाजियाबाद, समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद का एक प्रतिनिधिमंडल 19 दिसंबर 2025 को जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन एडवोकेट एवं महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ भट्ट से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जनपद में Special Intensive Revision (SIR) अभियान के अंतर्गत ASD श्रेणी के मतदाताओं के Enumeration Form नियमविरुद्ध भरे जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि बूथ लेवल एजेंट (BLA) एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में ASD मतदाताओं के Enumeration Form बिना मतदाता से प्रत्यक्ष संपर्क और बिना भौतिक सत्यापन के भरे जा रहे हैं। यह प्रक्रिया चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और निर्वाचन नियमों के विपरीत है। इससे मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं।
समाजवादी पार्टी ने मांग की कि इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान में लेकर जांच कराई जाए, ताकि मतदाता सूची की शुद्धता बनी रहे और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आमजन का विश्वास कायम रह सके। प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है।
प्रतिनिधिमंडल में जिला महासचिव नितिन त्यागी, महानगर महासचिव राजन कश्यप, प्रदेश सचिव धर्मवीर डबास, प्रदेश सचिव अभिषेक गर्ग, पूर्व महापौर प्रत्याशी सिकंदर यादव, हरेंद्र कसाना एडवोकेट, महिला सभा प्रदेश महासचिव मधु चौधरी, राष्ट्रीय सचिव महिला सभा पुष्पा शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




