यूपी – गाजियाबाद, रेडक्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद द्वारा संचालित टीबी उन्मूलन अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राजकीय जिला चिकित्सालय, जी. टी. रोड परिसर में चयनित 20 पात्र क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम रेडक्रॉस गाजियाबाद और रोटरी क्लब गाजियाबाद हिंडन के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए टीबी उपचार में नियमित दवाइयों के साथ संतुलित व पौष्टिक आहार के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दवाइयों के साथ सही पोषण मिलने से रोगी शीघ्र स्वस्थ होते हैं और टीबी जैसी गंभीर बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।
रेडक्रॉस गाजियाबाद के सभापति डॉ. सुभाष गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों में समाज के विभिन्न वर्गों का निरंतर सहयोग मिल रहा है, जिससे टीबी उन्मूलन जैसे जनहितकारी अभियानों को मजबूती मिल रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सामूहिक प्रयासों से जनपद को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य अवश्य प्राप्त होगा।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब गाजियाबाद हिंडन के अध्यक्ष रो. एस. वल्ली, अश्विनी शर्मा, डॉ. संत लाल, डॉ. अंशुल चौधरी, रो. गोमती, संजय यादव और विनोद कुमार की सक्रिय सहभागिता रही। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रेडक्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद का यह प्रयास जनपद को स्वस्थ और सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।




