यूपी – गाजियाबाद नगर निगम द्वारा निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के लिए चलाया जा रहा अभियान लगातार तेज किया जा रहा है। बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम की टीम रोस्टर के अनुसार शहर के पांचों जोनों में अभियान चलाकर सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को नंदिनी पार्क गौशाला में पहुंचा रही है। इसके साथ ही ऐसे पशुपालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है जो अपने पालतू गोवंशों को दिन में सड़कों पर छोड़ देते हैं।
नगर निगम के अनुसार पिछले तीन महीनों में खुले में गोवंश छोड़ने के मामलों में करीब ढाई लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक लगभग 12 लाख 74 हजार रुपये की वसूली की जा चुकी है।
नंदिनी पार्क गौशाला में वर्तमान में 1800 से अधिक गोवंशों की देखभाल की जा रही है। ठंड से बचाव के लिए गौशाला में तिरपाल, अलाव की व्यवस्था की गई है तथा पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक चारा उपलब्ध कराया जा रहा है। अभियान के तहत सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को भी लगातार गौशाला लाया जा रहा है।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने विभागीय टीम को निर्देश दिए हैं कि अभियान को निरंतर जारी रखते हुए अधिक से अधिक निराश्रित गोवंशों को गौशाला में पहुंचाया जाए। साथ ही पशुपालकों से अपील की गई है कि वे अपने गोवंशों को सड़कों पर न छोड़ें। पशु एवं चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ आशीष त्रिपाठी ने बताया कि जिन स्थानों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं, वहां विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।




