यूपी – गाजियाबाद/पश्चिमी उत्तर प्रदेश। क्षेत्रीय विकास को नई दिशा देते हुए विधान परिषद सदस्य नरेंद्र कश्यप के प्रयासों से वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में 114 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं को शासन स्तर से स्वीकृति मिली है। इन योजनाओं के अंतर्गत सड़क, नाली, इंटरलॉकिंग, सीसी रोड, संपर्क मार्ग और जल निकासी से जुड़े सैकड़ों कार्य शामिल हैं, जिनका लाभ सीधे आम जनता को मिल रहा है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 22 अगस्त, 15 सितंबर, 15 अक्टूबर 2024 और 24 फरवरी 2025 सहित कई तिथियों पर विकास प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। इसके बाद जनवरी और मई 2025 में बड़ी संख्या में योजनाओं का भुगतान किया गया। यूपीएसआईसी के माध्यम से सीसी रोड, इंटरलॉकिंग सड़कें और नालियों के निर्माण एवं मरम्मत कार्य कराए गए, जिससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर तेजी से बदली।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी विकास की गति बरकरार रही। जून, अगस्त और नवंबर 2025 में अनेक नई योजनाओं को मंजूरी दी गई, जिनमें विभिन्न लंबाई की सड़कों के निर्माण कार्य शामिल हैं। 29 नवंबर 2025 को बड़ी संख्या में कार्यों के लिए धनराशि जारी की गई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि नया वित्तीय वर्ष भी विकास को समर्पित रहेगा।
इसी क्रम में 20 दिसंबर 2025 को चरथावल विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से निर्मित सीसी सड़कों का लोकार्पण किया गया। सिकंदरपुर, मधुरा और चौकड़ा गांवों में एक ही दिन में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों को बेहतर सड़क सुविधा की सौगात मिली। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण से आवागमन सुगम हुआ है और बरसात में होने वाली समस्याओं से राहत मिलेगी।
कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए नरेंद्र कश्यप ने कहा कि विकास का उद्देश्य आम नागरिक के जीवन को आसान बनाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क, नाली और जल निकासी जैसे बुनियादी कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रहे विकास कार्यों से क्षेत्र में विश्वास और संतोष का माहौल बना है।




