यूपी – गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की नई आवासीय योजना हरनंदीपुरम में भूमि जुटान का कार्य तेजी से प्रगति पर है। इसी क्रम में क्षेत्र से अवैध खनन की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थीं। ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
जांच के दौरान ग्राम शमशेर स्थित खसरा संख्या 750 में अवैध खनन का कार्य होता हुआ पाया गया। टीम ने मौके पर खनन गतिविधियों को तत्काल रुकवाने की कार्रवाई की। जैसे ही प्राधिकरण की टीम ने अवैध खनन पर रोक लगाई, वहां मौजूद भट्ठा मालिक ने अपने लोगों को एकत्र कर हंगामा करने का प्रयास किया और स्थिति को तनावपूर्ण बनाने की कोशिश की।
प्राधिकरण की टीम ने संयम और सतर्कता बरतते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और मौके पर आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया शुरू की। अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि हरनंदीपुरम योजना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण का कहना है कि क्षेत्र में भूमि जुटान एवं विकास कार्यों को बाधित करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
प्राधिकरण ने यह भी कहा कि भविष्य में अवैध खनन जैसी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आमजन से अपील की गई है कि यदि कहीं भी अवैध खनन या अनधिकृत गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत प्राधिकरण को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।




