यूपी – गाजियाबाद, अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा विश्व ब्रह्मऋषि महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान द्वारा वर्ष 2015 में आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की कार जलाकर किए गए प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार की घटना का दसवां आयोजन किया गया। इस अवसर पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और उसके पूर्ण नाश का संदेश दिया गया।

स्वामी चक्रपाणि महाराज ने बताया कि दाऊद इब्राहिम भारत में आतंक फैलाने का प्रमुख चेहरा रहा है और मुंबई आतंकी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता रहा है। लोगों के मन से आतंकवादियों का भय समाप्त करने और समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से 23 दिसंबर 2015 को इंदिरापुरम के कनावनी रोड स्थित एक फार्म हाउस में उसकी कार को जलाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया था। यह कार मुंबई की नीलामी से 32 हजार रुपये में खरीदी गई थी।
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद उन्हें धमकियां भी मिलीं, लेकिन वे डरे नहीं। उनका कहना था कि संत का जीवन समाज, धर्म और राष्ट्र के लिए समर्पित होता है और संकट के समय संत ही सबसे आगे खड़े होते हैं।

ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि कार का दसवां मनाने का उद्देश्य यह स्पष्ट संदेश देना है कि देश का समाज आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट है। उन्होंने कहा कि यह एकजुटता ही आतंकवाद और आतंकवादियों के अंतिम संस्कार का मार्ग प्रशस्त करेगी।
कार्यक्रम में वीके अग्रवाल, संदीप सिंगल, श्याम सुंदर गुप्ता, गौरव अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, प्रदीप सिंघल, प्रदीप गुप्ता, बीके मित्तल, लोकेश सिंघल, जितेंद्र भटनागर, डॉ एसपी गुप्ता, डॉ सुजीत सिंह, डॉ देवाशीष ओझा, सचिन भारती, आरसी शर्मा, विनीत कुमार शर्मा, छोटे लाल कन्नौजिया, डॉ एके जैन एवं नदीम चौधरी उपस्थित रहे।




