यूपी – गाजियाबाद 29 जून 2022 को 20वें रामप्रसाद बिस्मिल स्मृति क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में खेले गए ग्रुप-ए के मैच में डीएस क्रिकेट एकेडमी ने अमर सिंह क्रिकेट एकेडमी को 26 रन से हराया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए डी एस क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 311 रन बनाए। डी एस क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज ओम सैनी ने 90 बॉल खेलकर 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से सबसे अधिक 118 रन बनाए, युगदीप सैनी ने आउट होने से पहले 40 बॉल खेल कर 71 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे, आकाश लुटियन ने 31और कार्तिक गोयल ने 27 रन बनाए।
अमर सिंह क्रिकेट एकेडमी के राज त्रिवेदी ने 8 ओवर में 45 रन देकर 3, दीपक यादव ने 7 ओवर में 52 रन देकर 2, आशु चौधरी 4 ओवर में 40 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। गोविंद और विष्णु ने 1-1 विकेट लिया।
इस बड़े लक्ष्य का पीछे करने उतरी अमर सिंह क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 39 ओवर में 285 रन बनाकर आउट हो गई, प्रताप सिंह ने 92 बॉल पर 10 चौके और 3 छक्कों की सहायता से 104 रन बनाए, एकांत ठाकुर ने 44 और अरुण राजौरा ने 41, इमरान अली ने 30 रन बनाए।
डी एस क्रिकेट एकेडमी के आशुतोष शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 8 ओवर में 40 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया, आकाश लुटियन ने 5 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए कार्तिक गोयल ने 8 ओवर में 49 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया। ओम सैनी को उनके शानदार शतक 118 रन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, एंपायर सतेंदर और केशव ने ओम सैनी को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की। मैच में अंपायरिंग सत्येंद्र और केशव ने की, स्कोरिंग की जिम्मेदारी दीपक ने निभाई।