यूपी – गाजियाबाद अधिवक्ता की स्कॉर्पियो चोरी होने के बाद पुलिस द्वारा उपयुक्त कार्रवाई न करने के विरोध में बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर स्पेशल टीम गठित कर चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की।
बुधवार की सुबह बार एसोसिएशन गाजियाबाद अध्यक्ष योगेंद्र कौशिक राजू एवं सचिव नितिन यादव तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी कार्यालय पहुंचा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि 25 जून रात्रि 12 बजे लगभग गोविंदपुरम से अधिवक्ता जितेंद्र सिंह के आवास से अज्ञात चोरों द्वारा स्कॉर्पियो कार चोरी कर ली गई जिस के संबंध में 26 जून को मुकदमा दर्ज कराया गया था किंतु पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते बार एसोसिएशन के सदस्यों में काफी रोष है। उन्होंने मांग की कि पुलिस द्वारा संबंधित मुकदमे के संबंध में स्पेशल टीम का गठित की जाए और घटना का खुलासा किया जाए तथा स्कॉर्पियो कार बरामद कर अधिवक्ता को सौंपी जाए। इस दौरान ज्ञापन देने में बार एसोसिएशन अध्यक्ष योगेंद्र कौशिक राजू सचिव नितिन यादव वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह रतन सिंह जयवीर सिंह अय्यूब अली सत्यकेतु औरंगजेब सुरेश यादव गौतम त्यागी दीपक शर्मा आनन्द चंद्रेश स्नेह त्यागी नीलम अनीस चौधरी मोहन सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
स्कॉर्पियो चोरी एसएसपी कार्यालय पर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin