Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

गाजियाबाद में शुरू हुआ 5 दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा महोत्सव

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद, लायंस क्लब गाजियाबाद हिंडन रीवर द्वारा आयोजित 5 दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा महोत्सव का शुभारंभ 3 दिसंबर 2025 से हो गया है। यह आध्यात्मिक आयोजन 7 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रॉयल किड्स स्कूल परिसर, आर–7/166, सेक्टर–7, राजनगर, गाजियाबाद में आयोजित किया जा रहा है।

पहले दिन कथा व्यास पीठ से पं. कमल नयन शास्त्री (उज्जैन, महाकाल नगरी) ने देवराज ब्रह्मा एवं विदुर चंचुला प्रसंग पर भावपूर्ण और प्रेरणादायक प्रवचन दिया। कथा से पूर्व राजनगर सेक्टर–7 स्थित पार्क से कलश यात्रा सुबह 11 बजे प्रारंभ हुई, जो विभिन्न मार्गों से होती हुई कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए और वातावरण शिवमय हो उठा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में लायंस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों का विशेष योगदान रहा। आयोजन में मुख्य रूप से राजेश गर्ग, रवि प्रकाश गुप्ता, विजय गर्ग, दीपक कुमार अग्रवाल, अतुल भूषण, रानू खट्टर, आशु गुप्ता, संजीव अरोड़ा, शिखा, देवेंद्र मिश्रा, सतेंद्र बालियान, राजीव बालियान, गौरव अग्रवाल, गौरव गोयल, प्रदीप अग्रवाल, विकास आनंद, ललित मित्तल और शुभम गर्ग का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

कथा महोत्सव के आगामी दिनों में भी विविध आध्यात्मिक प्रसंगों का वर्णन किया जाएगा, जिसके लिए श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।