यूपी – गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेशभर में अवैध रूप से निवास कर रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान, दस्तावेज़ सत्यापन और आवश्यक कानूनी कार्रवाई संबंधी निर्देश जारी किए हैं। इस निर्णय का गौ रक्षा हिंदू दल ने स्वागत किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने कहा कि उनका संगठन पिछले दो वर्षों से इस विषय पर कार्रवाई की मांग उठा रहा था।
नागर का कहना है कि संगठन की ओर से जिला गौतमबुद्ध नगर सहित कई स्थानों पर दस्तावेज़ सत्यापन, पहचान की जाँच और अवैध निवास पर रोक लगाने की माँग लगातार प्रशासन और राज्य सरकार के समक्ष दर्ज कराई गई थी। इसके लिए संगठन द्वारा कई बार ज्ञापन भी भेजे गए थे।
गौ रक्षा हिंदू दल ने मुख्य रूप से निम्न मांगें रखी थीं—
- निवास और पहचान से जुड़े दस्तावेज़ों की विस्तृत जाँच।
- कई वर्षों के रिकॉर्ड का प्रशासनिक सत्यापन।
- संदिग्ध दस्तावेज़ पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई।
- अवैध बस्तियों के संचालन में शामिल व्यक्तियों पर कार्रवाई और निगरानी हेतु विशेष टीम गठन।
सरकार द्वारा जारी नए निर्देशों को संगठन ने जनसुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया है। संगठन का कहना है कि व्यवस्थित सत्यापन और कानूनी प्रक्रिया से प्रशासनिक पारदर्शिता भी बढ़ेगी और जिले की सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत होगी।
गौ रक्षा हिंदू दल ने विश्वास व्यक्त किया कि सरकार द्वारा शुरू की गई यह प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ेगी और आवश्यक जाँच के बाद उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।




