लगभग 34,700 वर्गमीटर क्षेत्र में ध्वस्तीकरण, तीव्र विरोध के बीच कार्रवाई पूरी
यूपी – गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनी विकास के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सिकरी खुर्द, मोदीनगर क्षेत्र में लगभग 34,700 वर्गमीटर भूमि पर विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। उपाध्यक्ष के निर्देश पर यह कार्रवाई प्रभारी प्रवर्तन ज़ोन-02 के नेतृत्व में की गई।
पहली कार्रवाई में खसरा संख्या 639 पर लगभग 6,700 वर्गमीटर क्षेत्र में भूखंडीय विकास, सड़क डीमार्केशन, मिट्टी भराई और ईंट चिनाई का कार्य चल रहा था। वहीं, दूसरी जगह खसरा संख्या 642 पर लगभग 28,000 वर्गमीटर भूमि पर इसी तरह के अवैध विकास कार्य पाए गए। दोनों ही स्थानों पर न तो कोई स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत किया गया और न ही स्वामित्व संबंधी अभिलेख दिखाए गए।
प्राधिकरण टीम ने दोनों ही अवैध कॉलोनियों में बनाई गई सड़कें, बाउंड्रीवाल, साइट ऑफिस सहित अन्य निर्माणों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान स्थानीय विकासकर्ताओं और निर्माणकर्ताओं ने विरोध भी किया, लेकिन प्राधिकरण और पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए ध्वस्तीकरण जारी रखा।
सहायक अभियंता प्रवर्तन ज़ोन-02 ने मौके पर मौजूद लोगों को चेतावनी दी कि बिना स्वीकृति के किए गए किसी भी निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइज़र/मेट, स्थानीय पुलिस बल तथा प्राधिकरण पुलिस बल पूरी तरह तैनात रहा।




