Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

आईएमए गाजियाबाद के डॉक्टर राजीव गोयल ने संभाला उत्तर प्रदेश अध्यक्ष का पद, स्वागत समारोह में हुई रूपरेखा पर चर्चा

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) गाजियाबाद के लिए गौरव का अवसर है कि संगठन के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर राजीव गोयल ने 29–30 नवंबर को बरेली में संपन्न वार्षिक अधिवेशन में उत्तर प्रदेश आईएमए अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को आईएमए भवन गाजियाबाद में डॉक्टर राजीव गोयल का भव्य स्वागत किया गया। गाजियाबाद से इस पद पर पहुंचने वाले वे डॉक्टर शरद अग्रवाल के बाद दूसरे सदस्य हैं।

डॉक्टर राजीव गोयल ने सचिव एवं अध्यक्ष के रूप में आईएमए गाजियाबाद को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान की है। वे आईएमए की सेंट्रल वर्किंग कमेटी में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अपने कार्यकाल की प्राथमिकताओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष में ‘आओ गांव चलें’ अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोग रोकथाम शिविर, टीकाकरण, टीबी उन्मूलन, कैंसर स्क्रीनिंग एवं वैक्सीनेशन पर विशेष जोर रहेगा। साथ ही दूरदराज के क्षेत्रों में सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर आमजन को बेसिक लाइफ सेविंग तकनीकें सिखाने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों में आईएमए चिकित्सकों की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। वहीं चिकित्सक–जनता के बीच विश्वासपूर्ण संवाद स्थापित करने पर भी जोर दिया जाएगा। संगठन के सदस्यों की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न सरकारी एजेंसियों से संवाद कर सीएमओ रजिस्ट्रेशन को सरल बनाने, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रमाणपत्र की अवधि बढ़ाने और फायर सर्टिफिकेट से संबंधित प्रक्रियाओं में सुधार की दिशा में कार्य किया जाएगा। आईसीयू गाइडलाइंस तथा प्रस्तावित सीईए कानून पर भी आईएमए पैनल की सलाह को महत्व दिए जाने की मांग रखी जाएगी।

सम्मान समारोह में आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश संरक्षक डॉक्टर शरद अग्रवाल, ब्रांच अध्यक्ष डॉक्टर अल्पना कंसल, सचिव डॉक्टर राजीव त्यागी, उपाध्यक्ष डॉक्टर अर्चना शर्मा, प्रदेश सचिव डॉक्टर आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉक्टर वाणी पूरी रावत, कन्वीनर डॉक्टर वी.बी. जिंदल, प्रेस कोऑर्डिनेटर डॉक्टर नवनीत वर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।