यूपी – गाजियाबाद, मेट्रो हॉस्पिटल नोएडा द्वारा रविवार, 30 नवंबर 2025 को नेशनल लोकप्रिय हॉस्पिटल, मालीवाडा गजप्रस्थ में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हृदय रोग, जनरल फिजिशियन, आहार रोग, बीपी, शुगर, पीएफटी, बीएमडी एवं नेत्र जांच जैसी विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएँ निशुल्क उपलब्ध कराई गईं। हजारों स्थानीय नागरिकों ने शिविर का लाभ उठाया और एक ही छत के नीचे सभी जांच कराने की सुविधा के लिए मेट्रो हॉस्पिटल नोएडा व नेशनल लोकप्रिय हॉस्पिटल का आभार व्यक्त किया।

शिविर का उद्घाटन समाजसेवी और व्यापारी नेता पंडित अशोक भारतीय तथा पार्षद राजेंद्र तितौरिया ने डा. अविनाश शर्मा के साथ संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गाजियाबाद नाम परिवर्तन अभियान संयोजक संदीप त्यागी रसम रहे। उन्होंने निशुल्क शिविर के सफल आयोजन पर बधाई दी और नाम परिवर्तन अभियान के लिए समर्थन की अपील की।
शिविर को सफल बनाने में डा. अविनाश शर्मा, डा. सतीश कुमार, डा. राजीव अग्रवाल, डा. हर्ष कुमार, डा. फैजल करीम, डा. सानिया फातिमा, त्रिलोक, पूनम, कर्मवीर, प्रवीण कुमार, जितेंद्र यादव और आदित्यराज पवार सहित कई लोगों का योगदान रहा।
नेशनल हॉस्पिटल के डा. अविनाश शर्मा ने मेट्रो हॉस्पिटल नोएडा की टीम सहित सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया।




