यूपी – गाजियाबाद, भारतीय किसान यूनियन (अनाज) की संगठन विस्तार को लेकर रविवार को डिफेंस कॉलोनी भोपुरा स्थित सनी सेन के आवास पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय एवं मंडलीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने की। बैठक में संगठन विस्तार, किसानों से जुड़े मुद्दों और आगामी नीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई।
संगठन विस्तार के तहत सनी सेन को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का युवा अध्यक्ष, सुमित सेन को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, नरेंद्र पाल को जिला कार्यकारिणी सदस्य, राजकुमार को जिला सचिव तथा नमन चौधरी को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। पं. सचिन शर्मा ने कहा कि संगठन का विस्तार प्रदेशभर में जारी है और किसान, मजदूर तथा पिछड़े वर्गों की मजबूत आवाजों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ दी जा रही हैं।
नवनियुक्त युवा अध्यक्ष सनी सेन ने कहा कि वे संगठन के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए किसानों, मजदूरों व पिछड़े वर्गों की समस्याओं को दूर कराने के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने बैमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के मुआवजे तथा एमएसपी पर जनजागरण अभियान को प्राथमिकता बताया।
बैठक में सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए और किसान हितों के लिए समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में करनवालिया, दिनेश यादव, सत्येंद्र गुर्जर, फुरकान, सौरभ चंदेल, सागर अरोड़ा, शिवम, पंकज तोमर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




