संतोष मेडिकल कॉलेज, संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी व PCMA का संयुक्त आयोजन
यूपी – गाजियाबाद/मोदीनगर, संतोष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी और PCMA के संयुक्त तत्वावधान में एम.एम. डिग्री कॉलेज के सभागार में डॉक्टर सम्मान समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य समाजसेवा और स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करना रहा।

इंदिरापुरम, राजनगर, मोहननगर, साहिबाबाद, मोदीनगर, लोनी, डासना, हापुड़ सहित गाजियाबाद व आसपास के जनपदों से लगभग 600 डॉक्टरों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे चिकित्सकों ने आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया।
कार्यक्रम में डॉक्टरों को सम्मान–पत्र और प्रतीक–चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मनीष सब्बरवाल ने कहा कि डॉक्टर समाज के स्वास्थ्य तंत्र की सबसे मजबूत कड़ी हैं। डॉ. श्वेता चौधरी ने बताया कि संतोष संस्थान शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और सामाजिक गतिविधियों के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है।

मंच पर उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकों में डॉ. अल्पना अग्रवाल, डॉ. सुमिता गिरी, डॉ. आहिल राजन, डॉ. दीपिका अग्रवाल, डॉ. अखिलेश, डॉ. अंशुमान शर्मा और डॉ. मोहित शर्मा को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में प्रमुख अतिथियों में सांसद राजकुमार सांगवान, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, विधायक मंजू शिवाच, चेयरमैन विनोद वैशाली, पूर्व राज्य मंत्री राम किशोर अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। सांसद राजकुमार सांगवान ने कहा कि संतोष हॉस्पिटल गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन PCMA राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. के. शर्मा और डॉ. श्वेता चौधरी ने किया। समापन में आयोजकों ने सभी डॉक्टरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के स्वास्थ्य निर्माण में चिकित्सकों का योगदान अमूल्य है और संस्थान सदैव उनके सम्मान हेतु प्रतिबद्ध रहेगा।




