यूपी – गाज़ियाबाद, 01 दिसंबर 2025 थाना सिहानी गेट क्षेत्र में आज तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है। घटना करीब सुबह 3:00 बजे लोहियानगर स्थित PWD ऑफिस के पास हुई, जहां तेज रफ्तार स्विफ्ट डिज़ायर कार अचानक सड़क किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे जा गिरी।
कार चला रहे प्रिंस (पुत्र राकेश कुमार, निवासी संजयनगर, थाना मधुबन बापूधाम) हादसे में घायल हो गए। कार में उनके साथ बैठे राकेश कुमार (पुत्र पंखी सिंह, उम्र लगभग 48 वर्ष) वाहन में बुरी तरह फँस गए थे। सूचना पर पहुंची सिहानी गेट पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने राकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। घायल प्रिंस का उपचार जारी है।
सहायक पुलिस आयुक्त नंदग्राम उपासना पाण्डेय ने बताया हमें सुबह लगभग 3 बजे दुर्घटना की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि दूसरे का इलाज जारी है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मौके पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है।”
पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि स्थिति अब सामान्य है।




