यूपी – गाजियाबाद 8वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर क्रासिंग रिपब्लिक स्थित GH7 सोसाइटी निवासियों ने सोसाइटी क्लब में आयोजित योग तथा मेडिटेशन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस।
सोसाइटी निवासी तथा योगा टीचर पिंकी देवलिया द्वारा रैसिडेंट्स को योग करवाया गया तथा नियमित योग करने के फायदे भी बताए गए। कार्यक्रम के दौरान सोसाइटी की एओए के भी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
GH7 एओए महासचिव सुमित श्रीवास्तव का कहना है कि हर व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में योग को अपनाना चाहिए, योग करने के अनेक फायदे है तथा रोजाना योग करके स्वस्थ रहा जा सकता है।
सोसाइटी अध्यक्ष राम सिंह का कहना है कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति को योग तथा शारीरिक व्ययाम के लिए समय निकालना चाहिए। उन्होंने कहा सोसाइटी निवासियों की योग में रुचि को देखते हुए योग से संबंधित कार्यक्रम आगे भी सोसाइटी में आयोजित होते रहेंगे और जिसका लाभ निवासियों को मिलता रहेंगे।