Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रताप विहार योग शिविर में मौजूद रहे पूर्व राज्य मंत्री विधायक अतुल गर्ग

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय प्रताप विहार में निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया जिस में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शहर विधायक व पूर्व राज्य मंत्री अतुल गर्ग व महन्त नारायण गिरि महाराज ने सैकड़ो क्षेत्रवासियों के साथ योग किया।
इस अवसर पर अतुल गर्ग ने बताया कि दीर्धायु व सफलता के लिए योग अति आवश्यक है। हम सभी को योग अपने जीवन मे नियमित और शुद्धता के साथ करना चाहिए। अतुल गर्ग ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया वह नियमित अपने निवास पर योग करते है पिछले दिनों महामारी में उन को कोरोना संक्रमण हो गया था नियमित योग के कारण वह कोरोना से लड़े और उन्होंने कोरोना पर जीत हासिल की। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों का कहना है हम सभी अपने मस्तिष्क के 5 प्रतिशत हिस्सा का ही उपयोग कर पाते है जब कि एक योगिक अपने मस्तिष्क का अधिकतम उपयोग करता है योग द्वारा ऋषि मुनि दीर्धायु तक जीवित रहते थे। महन्त नारायण गिरि ने बताया कि हम सभी को योग का पूर्ण लाभ लेने के लिए योग को शुद्धता से करना जरूरी है हम सभी को योग को अपने जीवन में नियमित करना चाहिए। इस अवसर पर योग अनुभवी रमेश मंगल ने आसन व प्राणायाम कराये। यह कार्यक्रम निशुल्क योग साधना केन्द्र, श्री केशव सेवा समिति द्वारा संचालित किया गया।
इस अवसर पर किसान नेता हातम सिंह नागर, पार्षद संतराम यादव, नीरज गोयल, अंकित गुप्ता, पीताम्बर पाल, सुंदर पाल, गोपाल गौतम, भगवत गुप्ता, मांगे राम कसाना, सुषमा सिंह, रजनी कश्यप सहित सैकड़ो क्षेत्रवासियों ने योग किया।