Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

राष्ट्रीय लोक दल ने अग्निपथ योजना के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद शनिवार को राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अग्निपथ नाम से जो योजना सैनिक भर्ती के नाम से शुरू की जा रही है सरकार उसको जनहित में तुरंत वापस ले क्योंकि इससे नौजवानों के भविष्य से और आगे जाने वाली पीढ़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो जाएगा। हमारी महत्वपूर्ण एवं सशक्त सेना एक गौरवशाली सेना का मनोबल गिरेगा, 4 साल के बाद नौजवान सड़कों पर बेरोजगार होकर घूमेगा जिससे समाज के नौजवानों में भटकाव आएगा।

उन्होंने कहा सेना में पिछले 3 साल से भर्ती रुकी हुई है, को तत्काल प्रारंभ किया जाए और नौजवानों को नौकरी दी जाए। जिन अभ्यर्थियों की कोरोना के कारण उम्र निकल गई है उनको सरकारी नौकरियों में 5 वर्ष की छूट दी जाए।
सभी सरकारी विभाग विभागों में जितने भी रिक्तियां हैं उनको तुरंत भरा जाए, युवाओं को बिना बैंक गारंटी के व्यापार करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाए जिस की औपचारिकताएं न के बराबर हो। वहीं उन्होंने चेताया कि अगर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं की उक्त मांगों को पूरा करने में सरकार देरी करती है अथवा घोषणा नहीं की गई तो 10 दिन के बाद राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं को युवाओं की मांगों को पूरा कराने के लिए जन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार की होगी। इस मौके पर चौधरी तेजपाल सिंह जिला अध्यक्ष, अरुण चौधरी भुल्लन महानगर अध्यक्ष, अमरजीत सिंह बड्डी चेयरमैन, सरदार इंदरजीत सिंह टीटू राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिमांशु नगर युवा महानगर अध्यक्ष, रविंद्र चौहान पूर्व महानगर अध्यक्ष, सत्येंद्र तोमर, भूपेंद्र बॉबी,  डॉ अजय विशाल सिरोही, अशोक तेवतिया, लोकेश चौधरी, कमल जाटव, अरुण शर्मा, कपिल चौधरी युवा अध्यक्ष, लोकेश कटारिया, रवि हरित, जितेंद्र मोनू, संजय सागवान, दीपू शर्मा, गौरव करोठिया, कुलदीप चौधरी सहित बड़ी संख्या में रालोद कार्यकर्ता मौजूद रहे।