Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

अग्निपथ योजना का पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति ने किया समर्थन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद पूर्व सैनिक जनकल्याण समीति के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्ट्रेट पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष सैनिक बन्धु समीति जनपद गाजियाबाद को सौंपा।
पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति के सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया कि समीति सरकार की अग्निपथ योजना का पूर्णतः समर्थन करती है तथा उग्र भीड द्वारा सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने की निन्दा करती है। वही अपनी मांगों से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा सैनिक भवन स्थित उपरी सैनिक सभागार से ईवीएम मशीने रखी हुई है जिन्हें खाली कराकर उसमें पूर्व सैनिक परिवारों के रात्रि स्टे हेतु समुचित फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जाये। तथा सैनिक भवन में एकमात्र उप्लब्ध सैनिक सभागार में समुचित फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जाये तथा पूर्व सैनिक की विधिवत पंजीकृत संस्थाओं को पूर्व सैनिक परिवारों को कारगिल दिवस,  बंग्लादेश विजय दिवस, सशस्त्र सेना दिवस, योग दिवस व आर्मी नेवी ऐयरफोर्स डे आदि अवसरों पर विचार गोष्ठी, शहीद सम्मान आदि आयोजित करने के लिए सैनिक सभागार के प्रयोग की स्वीकृति दी जाये। वही जनपद गाजियाबद में सैनिक व पूर्व सैनिक परिवारों की बड़ी संख्या के मददेनजर पूर्ण कालिक जिला सैनिक अधिकारी एवं स्टॉफ की नियुक्ति हेतु शासन को मांग की जाये।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष एडवोकेट बी०सी०बंसल, कोर्डिनेटर्स आर० एन० सिंह, हरवीर सिंह, महेशपाल सिंह, राजपाल शर्मा, कुo रानी शर्मा, सुरेन्द्र कु० शर्मा, एड0 मदनपाल वत्स, एस०पी० सिंह, अशोक चौधरी, अनिल सहलोत, गजेन्द्र सिंह, जसवीर सिंह, कमलेश चौधरी, राजबीर नागर, निरंजन सिंह उपस्थित रहे।