Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250913-WA0011
PlayPause
previous arrow
next arrow

आरकेजीआईटी में डॉ. अब्दुल कलाम जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन 16-17 अक्टूबर को

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी -गाजियाबाद एकेटीयू लखनऊ ने राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गाजियाबाद को यूनिवर्सिटी के डॉ. अब्दुल कलाम जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट – 25-26 आयोजित कराने के लिए चुना है।
आरकेजीआईटी 16-17 अक्टूबर को कॉलेज कैम्पस में जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन कर रहा है। जिसमें 22 विद्यालयों से 1300 से अधिक प्रतियोगी विभिन्न खेल कूद स्पर्धा में भाग ले रहे हैं।

दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्टिवल के शुभारंभ समारोह में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित राज सिंह (रिटायर्ड कमांडेंट बीएसएफ) एवं  समापन समारोह में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित  सुभाष वर्मा (रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट बीएसएफ) मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर रहे हैं।

यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स एक्टिविटी काउंसिल के चेयरमैन आलोक त्यागी को डॉ. अब्दुल कलाम जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट – 25-26 के लिए जोनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। जिसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देते हुए आलोक त्यागी ने बताया कि बाहर से आने वाली टीमों के लिए कॉलेज में सभी प्रकार की व्यवस्थायें  की गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आरकेजीआईटी संस्थान इस वर्ष अपने स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर चुका है और इसलिए इस वर्ष को सिल्वर जुबली वर्ष के रूप में मना रहा है।

इस अवसर पर आरकेजी ग्रुप के चेयरमैन दिनेश गोयल व वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल ने इस भव्य आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि सभी प्रतियोगिताओं को पारदर्शिता के साथ आयोजित किया जाना चाहिए।

इन दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्टिवल में अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, खो -खो, शतरंज, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। खेलों के परिणाम घोषित करने के लिए अनुभवी रेफरी व उत्कृष्ट जजों की टीम का चयन किया गया है। यूनिवर्सिटी की तरफ से डॉ. आर. के. सिंह डिप्टी रजिस्ट्रार को स्पोर्ट्स फेस्टिवल में पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

प्रेस वार्ता के दौरान ग्रुप सलाहकार प्रो.लक्ष्मण प्रसाद, कार्यकारी निदेशक डॉ. डीके चौहान, निदेशक डॉ. बीसी शर्मा, डीन छात्र कल्याण एचजी गर्ग, प्रेस-मीडिया कोऑर्डिनेटर हर्ष मोहन शर्मा, स्पोर्ट्स कनवीनर विकास त्यागी, को-कनवीनर सौरभ सिंह, प्रिया शर्मा, राहुल शर्मा, उमा शंकर स्पोर्ट्स ऑफिसर प्रशांत राठी उपस्थित रहे।