यूपी – गाजियाबाद भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल की अध्यक्षता में नेहरू नगर स्थित भाजपा कार्यालय में एक विशेष प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक संजीव शर्मा एवं मुख्य वक्ता सांसद अतुल गर्ग उपस्थित रहे। प्रेस वार्ता में “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान (25 सितम्बर – 25 दिसम्बर 2025)” के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों एवं आगामी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
मुख्य वक्ता सांसद अतुल गर्ग ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” के संदेश से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का लक्ष्य भारत को सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। इसके अंतर्गत देशभर में विभिन्न स्तरों पर कार्यशालाएँ, प्रतियोगिताएँ, सम्मेलन, संवाद एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
सांसद गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रदेश एवं जिला स्तर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर दी गई है। 1 से 5 अक्टूबर तक वक्ता कार्यशालाएँ आयोजित की गईं तथा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर “स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम” संपन्न हुआ। 9 से 18 अक्टूबर तक सभी प्रशासनिक जिलों में “स्वदेशी मेले” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय उत्पादों एवं स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। नवंबर माह में भाषण, निबंध, क्विज़ प्रतियोगिताएँ तथा महिला एवं युवा सम्मेलन आयोजित होंगे। 1 से 25 दिसम्बर तक घर-घर संपर्क अभियान के माध्यम से हर घर और दुकान तक “घर-घर स्वदेशी” का संदेश पहुँचाया जाएगा।
सांसद ने बताया कि अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” (28 सितम्बर) में दिए गए स्वदेशी अपनाने के आह्वान को घर-घर तक पहुँचाने की जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने निभाने का संकल्प लिया है।
विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत अभियान केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण का जनआंदोलन है।”
उन्होंने बताया कि गाज़ियाबाद महानगर में टीमें गठित की जा चुकी हैं, जो मंडल एवं बूथ स्तर पर बैठकों के माध्यम से जन-जागरूकता का कार्य कर रही हैं।
महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत गाज़ियाबाद में पहले चरण में स्वदेशी जनजागरण रैली, बूथ बैठकों, और कार्यशालाओं का सफल आयोजन किया जा चुका है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को साकार करने में गाजियाबाद अग्रणी रहेगा। हमारा लक्ष्य है कि हर घर तक ‘घर-घर स्वदेशी’ का संदेश पहुँचे और हर नागरिक अपने स्तर पर स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दे।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अभियान संयोजक सुशील गौतम, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, कामेश्वर त्यागी, नवनीत मित्तल, पुष्पेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।