Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250913-WA0011
PlayPause
previous arrow
next arrow

त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने की सहयोग की अपील

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

प्रदूषणमुक्त, मिलावटमुक्त सम्पन्न हो सभी त्यौहार: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़

यूपी – गाजियाबाद हिन्दी भवन लोहिया नगर में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ व एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों के सकुशल एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से व्यापारी बन्धुओं, कार्यक्रम आयोजकों, अधिकारियों सहित अन्य गणमान्यों के साथ बैठक आहूत हुई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी व्यापारियों, आयोजकों सहित उपस्थित गणमान्यों से धनतेरस, दीपावली, गोवर्धनपूजा, भैयादूज व छठ पूजा के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही समस्या के निदान हेतु उनकी मंशा से भी अवगत हुए।

जिलाधिकारी ने क्रमवार सभी ब्लॉक, नगर पालिकाओं एवं नगर निगम की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। इस दौरान आयोजकों द्वारा नगर निकाय, विद्युत विभाग, यातायात, खाद्यय सुरक्षा, सिंचाई विभाग से सम्बंधित आने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया।

व्यापारियों एवं आयोजकों द्वारा मांग की गई कि त्यौहारों के दौरान समय पर सफाई होनी चाहिए, पण्डालाओं को समय पर विद्युत कनेक्शन दिए जाएं, छठ पूजा से पूर्व हिण्डन नदी की सफाई करायी जाएं, छठ पूजा के दौरान हिण्डन नदी में साफ पानी/गंगा जल रहे। खाद्यय विभाग बड़े मिलावट खोरों पर लगाम लगायें। त्यौहारों के दौरान यातायात ​व्यवस्था ऐसी हो जिससे किसी भी परेशानियों का सामना ना करना पड़ें।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित सभी विभागों को निर्देशित किया कि त्यौहार स्वच्छता, सादगी और पवित्रता का प्रतीक होते हैं। इस दौरान व्यापारियों, आयोजकों सहित अन्य गणमान्यों से मेरा अनुरोध है कि वे स्वच्छता, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही निवेदन है कि त्यौहारों के दौरान दूध के सामानों की अधिक आवश्यकता होती है जिस कारण सामान की कमी पड़ने पर लोगों द्वारा मिलावटी सामान तैयार किया जाता है, ऐसे में आप सभी व्यापारियों से मेरा अनुरोध है कि मिलावटी खाद्यय पदार्थ खरीदने एवं बेचने से बचे। उन्होने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि पण्डालों पर कनैक्शन देने में देरी ना करें, नियमों का पालन करते हुए त्वरित कनेक्शन दिये जाए। उन्होने नगर निकाय व सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था, पेयजल, मोबाइल टायलेट सहित अन्य व्यवस्थाओं की अभी से तैयारियां शुरू कर दें। बड़े कार्यक्रम स्थलों पर पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग का कन्ट्रोल रूम बनायें जायें साथ ही पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाएं। छठ पूजा से पूर्व हिण्डन नदी में स्वच्छ जल/गंगा जल छोड़ने हेतु कार्य किये जाएं, जिससे श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो।
बैठक में डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल, डीसीपी सिटी जोन धवल जायसवाल, एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम सिटी विकास कश्यप, सिटी मजिस्ट्रेट सन्तोष कुमार उपाध्याय, एसडीएम अरूण दीक्षित सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।